¡Sorpréndeme!

Police Raid At Elite Spa Center In Jind|जींद में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार का धंधा

2022-09-17 21 Dailymotion

#Jind #EliteSpa #PoliceRaid
जींद के पटियाला चौंक पर पुलिस ने छापेमारी कर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार करते एक महिला और एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वेश्यावृति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। जींद पुलिस को सूचना मिली थी के पटियाला चौंक स्थित एलिट नाम से स्पा सेंटर है। यहां वेश्यावृत्ति की जाती है।